Motivational Story by Sandeep Maheshwari – 19 रूपये का चमत्कार

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कही गयी प्रेरणात्मक कहानी 19 रूपये का चमत्कार बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational story को शुरू करते है

Story by:Sandeep Maheshwari
Type:Motivation Video by Sandeep Maheshwari
Language:Hindi
Author:Sandeep Maheshwari
Topic:19 रूपये का चमत्कार

Motivational Story by Sandeep Maheshwari – 19 रूपये का चमत्कार

एक बार एक छोटी सी बच्ची हाथ में मिटटी की गुल्लक लेकर के भागती हुई एक दवाई की दुकान पर गयी। वह काफी देर तक दुकान पर खड़ी रही लेकिन दुकानदार का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया क्यूंकि और भी बहुत सरे लोग वहां पर खड़े हुए थे। उसने दुकानदार को बुलाया लेकिन वह पर भीड़ इतनी थी की दुकानदार का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया और न ही किसी ओर का और फिर उस बच्ची को गुस्सा आया तो उस बच्ची ने अपनी मिटटी की गुल्लक को काउंटर पर जोर से रख दिया,

जिसके बाद में जो दुकानदार था जितने भी लोग थे सभी लोग बच्ची की और देखने लग गए और फिर उस दुकानदार ने उस बच्ची से पूछा की क्या चाहिए ? तो वह बड़े भोलेपन से बोली की चमत्कार चाहिए। ये सुनकर दुकानदार को और वहाँ खड़े लोगो को समझ नहीं आया कुछ और फिर दुकानदार बोलै बीटा यहाँ चमत्कार नहीं मिलता। तो बच्ची को लगा की दुकानदार झूठ बोल रहा है और बच्ची ने कहा मेरे पास बहुत पैसे है बताओ आपको कितनी चाहिए लेकिन में आज यहाँ से चमत्कार लेकर ही जाऊंगी । तो वही काउंटर के पास एक और व्यक्ती खड़ा था तो उसने पूछा की बेटे तुमको क्यों चाहिए चमत्कार ?

तब उस बच्ची ने अपनी कहानी बताई। की अभी कुछ दिन पहले मेरे भाई के सर पर बहुत दर्द हुवा तो मेरे मम्मी पप्पा उसे हॉस्पिटल लेकर गए कई दिन तक मेरा भाई नहीं आया। मेने कई बार आपने पापा से पूछा लेकिन उन्होंने नहीं बताया उन्होए बार बार यही कहा की वो आ जायेगा आज आ जायेगा कल आ जायेगा

लेकिन वो आ ही नहीं रहा था। तो मेने मम्मी है और पापा मम्मी को कह रहे थे की उसके इलाज के जितने पैसे चाहिए वो मरे पास नहीं हैं। अब उसको कोई चमत्कार ही बचा सकता है तब मुझे लगा की अगर मेरे पापा के पास इतने पैसे नहीं हैं तो क्या हुवा मेरे पास तो है। मेने जितने भी पैसे जोड़ रखे हैं वो सरे लेकर के इस दवाई के दुकान में आयी हूँ।

तो फिर उस आदमी ने पूछा कितने पैसे हैं तुम्हारे पास ये सुनते ही उस बच्ची ने अपनी गुल्लक उठायी और जमीं पर पटक के तोड़ दी. और पैसे गिनने लग गयी। बाकि सब लोग खड़े होकर के उसे देख रहे थे। फिर सरे सारे पैसे उसने हाथ में लिए और बोले मेरे पास में पुरे उन्नीस रूपये हैं।

वो जो आदमी वहाँ पर खड़ा था वो थोड़ा मुस्कुराया और बोलै अरे तुम्हारे पास में तो पुरे पैसे हैं। इतने का ही तो आता है चमत्कार। ये सुनकर के वो बच्ची खुश हुई। और बोली की चलो में आपको अपने पापा से मिलवाती हूँ बाद में पता लगा की वो आदमी कोई आम आदमी नहीं था बल्कि एक बहुत बड़ा न्यूरो सर्जन था और उसने सिर्फ उन्नीस रूपये में उसके भाई की सर्जरी करी । और वो कुछ दिन बाद ठीक हो गया और घर आ गया । और कुछ दिन बाद वो बच्ची उसका भाई उसकी मम्मी पापा सब एक साथ बैठे हुए थे और बात कर रहे थे ।

तो उसकी मम्मी ने उसके पापा से पूछा की अब तो बता दो की ये चमत्कार आपने किया कैसे , तो उन्होंने अपनी बेटी की तरफ देखा और बोले ये चमत्कार मेने नहीं इसने किया है। तो यहाँ पर बहुत बड़ी बात है जो उस छोटी सी बच्छी से सीखनी चाहिए। की जिंदगी में कभी कभी ऐसा होता है की हमे कोई रास्ता नजर नहीं आता है और हमलोग हिम्मत हर जाते हैं तब हमारे अंदर एक बच्चा होता है जो कोसिस करने से नहीं हटता है।

वो हार मानने को तैयार नहीं होता है क्यूंकि उसको ना शब्द समझ नहीं आता है वो बच्चा जिसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है क्यूंकि हर हाल में वो कोसिस करता ही रहता है।

Whenever you feel like giving up, just watch this video!!

Motivational Story by Sandeep Maheshwari : YouTube Video

निष्कर्ष 

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस प्रेरणात्मक कहानी 19 रूपये का चमत्कार से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि आपको और भी ऐसी Motivational Story मिलती रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles