GOLDEN FRUIT – असली सोने का फल Story By Sandeep Maheshwari

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कही गयी प्रेरणात्मक कहानी असली सोने का फल बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational story को शुरू करते है

Story by:Sandeep Maheshwari
Type:Motivation Video by Sandeep Maheshwari
Language:Hindi
Author:Sandeep Maheshwari
Topic:असली सोने का फल

असली सोने का फल – GOLDEN FRUIT – Powerful Motivational Story By Sandeep Maheshwari

यह कहानी है एक बाप बेटे की जो स्कूटर पर कहीं पर जा रहे होते हैं तभी जो बाप होता है उसकी नजर पड़ती है रोड के साइड में कुछ लड़कों के ऊपर जो कि कीचड़ में कुछ ढूंढ रहे होते है, तो वो अपना स्कूटर वहां पर रोकते है|

ओर जा करके उनसे पूछते हैं कि बेटे क्या ढूंढ रहे हो यहां पर तो उनमें से एक बोलता है कि आप को दिख नहीं रहा है कि सामने सोने का फल है हम उसको पाने की कोशिश कर रहे हैं उसकी यह बात सुनकर पिता का ध्यान जाता है उस सोने के फल की तरफ जो चमक रहा होता है |

फिर उनके माइंड में कुछ IMAGINATION बनने लग जाती है कि काश यह जो फल है मेरे बेटे के पास में आ जाये तो ना सिर्फ उसकी बल्कि मेरी भी ज़िन्दगी बदल जाएगी | तो बिना सोचे समझे अपने बेटे को धक्का मार देते है उस कीचड़ में ! और बोलते है की तुझे किसी भी कीमत पर वो फल ले करके आना है | लेकिन बेटे को वो फल नहीं चाहिए होता उसके अपने कुछ और ही सपने होते है वो बहुत कोशिश करता है अपने पिता को यह समझाने की मेरी खुशी इस फल में नहीं है मेरी खुशी कही और है

मेरे अपने कुछ और है लेकिन उसके पिता उसकी एक नहीं सुनते वो उसको धक्का मरते है उस कीचड़ में और बोलते है की मैं तुझसे पूछ नहीं रहा हूँ बता रहा हूँ की तूझे वो फल ले करके आना है | तो वो बेटा भी अपने बाप के सपने को सच करने के लिए अपनी पूरी जान लगा देता है और पूरी कोशिश करता है कि किसी तरीके से वो सोने का पल उसके हाथ में आ जाये |

लेकिन जैसे जैसे वो हाथ पैर मरता है उस फल को पकड़ने की लिए वो ओर नीचे धसने लाग जाता है फिर जाकर उसको समझ आता है कि ये कीचड़ नहीं है ये दलदल है वो चीखता है चिल्लाता अपने पिता को आवाज़ लगाता है लेकिन उसके पिता उसकी एक नहीं सुनते |

बोलते है कि बहाने मत बना और भी लोग है वहां पर जो कर रहे है जब वो कर सकते है तो तू क्यों नहीं कर सकता | तो वो एक बार फिर से कोशिश करता है पूरी जान लगा देता है लेकिन उसके बाद भी उसके हाथ में कुछ नहीं आता और वो धीरे धीरे नीचे धस्ता चला जाता है और मर जाता है |

तब जाकर कि उसके पिता को एहसास होता है कि उससे कितनी बड़ी गलती हो गई तो वहीं बैठ कर के रो रहा होता है चीख रहा होता है चिल्ला रहा होता है

तभी वहां पर एक साधु आता है और वो साधु उस आदमी से पूछता है कि तुम क्यों रो रहे हो फिर वो आदमी सोने के पल की तरफ इशारा करते हुए उस साधु को अपनी पूरी बात बताता है और बोलता है कि इसमें मेरी क्या गलती है मैंने तो जो कुछ भी किया अपने बेटे की खुशी के लिए किया |

तो वो साधु उस फल को ध्यान से देखता है और उस आदमी को कहता है जिस सोने के पल की वजह से तुम ने अपने बेटे को गवा दिया कम से कम एक बार ध्यान से उसकी तरफ देखा तो होता कि वहां पर कोई पल है भी या नहीं यह सुन कर के उस आदमी को गुस्सा आया और उसने कहा कि सामने तो दिख रहा है फल आपको नहीं दिख रहा क्या|

तब वो साधु उसकी कीचड़ के ऊपर एक पेड़ होता है जिसकी तरफ इशारा करते हैं और बोलते कि वो जिसे तुम देख रहे हो उस फल की परछाई है असली फल वहां पर उस पेड़ के ऊपर है

फिर वो साधु उस आदमी को बोला कि अपने बेटे को जबरदस्ती धक्का देने की बजाय और उसको बताने की बजाय कि तेरी खुशी किस में है अगर तुमने उससे पूछा होता कि बेटा तू बता तू क्या करना चाहता है

और तेरी खुशी किस में है तो ना सिर्फ तुम्हारा बेटा जिंदा होता बल्कि हो सकता है कि उसके हाथ में वह असली सोने का फल भी होता

THE GOLDEN FRUIT – A Thought Provoking Story By Sandeep Maheshwari

Powerful Motivational Story By Sandeep Maheshwari: YouTube Video

निष्कर्ष 

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस प्रेरणात्मक कहानी से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि आपको और भी ऐसी Motivational Story मिलती रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles