बुरे वक़्त का भी बुरा वक़्त आता है Story By Sandeep Maheshwari

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कही गयी प्रेरणात्मक कहानी बुरे वक़्त का भी बुरा वक़्त आता है बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational story को शुरू करते है

Story by:Sandeep Maheshwari
Type:Motivation Video by Sandeep Maheshwari
Language:Hindi
Author:Sandeep Maheshwari
Topic:बुरे वक़्त का भी बुरा वक़्त आता है

बुरे वक़्त का भी बुरा वक़्त आता है By Sandeep Maheshwari | Short Motivational Story in Hindi

“Bure Waqt Ka Bhi… Bura Waqt Aata Hai”
“बुरे वक्त का भी… बुरा वक्त आता है”

एक बार की बात है एक गुरु अपने सभी शिष्यों के साथ नदी किनारे नहाने के लिए गए सुबह सुबह का वक़्त था गुरूजी नदी के किनारे पर जाकर बैठ गए | अब गुरुजी को बैठा देख सभी शिष्यों को लगा की उन्हें भी अपने गुरु के अनुसार कुछ देर के लिए बैठ जाना चाहिए | गुरूजी बस निरंतर नदी को ही देखते रहे और सभी शिष्य यह देख कर थोड़े से हैरान और परेशान होने लगे सुबह से शाम हो गयी पर गुरूजी नदी में उतरे ही नहीं |

बस नदी को ही देखे जा रहे थे सभी शिष्य इस दृश्य को देख कर बड़े व्याकुल हो गए पर गुरूजी के सामने कौन बोले? यह सोच कर सभी चुप बैठे रहे |लेकिन एक शिष्य के सब्र का बाण टूट गया उसने बड़े ही प्रेम से गुरूजी से पूछ ही लिया गुरूजी हम नदी में कब उतरेंगे? आप किसका इंतज़ार कर रहे है? | तब गुरुजी ने उसकी और देखा और कहा जब इस नदी का बहाव बंद हो जाएगा तब हम इस नदी में उतरेंगे सभी शिष्ये उनका यह जवाब सुनकर हैरान रह गए |

वो एक दूसरे को देखने लगे बात उनकी समझ में नहीं आ रही थी फिर एक और शिष्य ने गुरुजी से अपनी शंका व्यक्त करते हुए कहा |पर गुरुजी ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता यह नदी है इसका बहाव बंद कैसे हो सकता है? यह नामुमकिन है फिर गुरूजी थोड़ा सा मुस्कुराए और बोले | यही है आज की शिक्षा यह ज़िन्दगी बिल्कुल इस बहती हुई नदी के जैसी है जो कभी किसी के लिए नहीं रूकती निरंतर बहती रहती है और आगे बढ़ती रहती है |

अब मर्ज़ी तुम्हारी है की तुम नदी के साथ आगे बढ़ते हो या फिर एक ही जगह पर डर कर हार कर घबरा कर बैठे रहते हो इस नदी की बहती हुई लहरें | बदलते हुई वक़्त की तरह है और वक़्त चाहे जैसा भी हो अच्छा हो या बुरा बदलता ज़रूर है अगर कभी तुम्हारा वक़्त पूरा हो | तो हौसला रखना और चाहे कुछ भी हो जाये किसी भी परिस्थिति में हिम्मत मत हारना ज़िन्दगी की इस नदी में आगे बढ़ते रहना |

क्यूंकि वक़्त बदलने में देर नहीं लगती बुरा वक़्त सिर्फ तुम्हारी ही ज़िन्दगी में नहीं बल्कि सभी की ज़िन्दगी में आता है फ़र्क़ सिर्फ इतना है की कोई बिखर जाता है |तो कोई निखर जाता है जिसकी सोच सकारात्मक है और जिसमें सीखने का जज़्बा है | वो बुरे से बुरे वक़्त में भी अच्छाई को देखता है |

ठीक वैसे ही जैसे कोई रात के अँधेरे में चमकते हुए तारों को देखता है सुख और दुःख इस ज़िन्दगी रुपी नदी की लहरें हैं जो हर पल बनती रहती है और मिटती रहती है | लेकिन तुम एक लहर नहीं हो तुम इस नदी के जल की तरह हो जो हर हाल में बहता ही रहता है और बिना थके बिना रुके आगे बढ़ता रहता है |

तो अगर कभी तुम्हारी ज़िन्दगी में बुरा वक़्त आये तो घबराना मत बस एक बात याद रखना की यह हमेशा रहने वाला नहीं है क्यूंकि बुरे वक़्त का भी बुरा वक़्त आता है | सीख :- जीवन में हर इंसान के सामने बुरा और अच्छा वक़्त आता है हमे उस वक़्त का सामना हौसले और निरंतरता के साथ करना चाहिए मुश्किलें नदी में बनने वाली लहरों की तरह है जो आती जाती रहती है हमेशा नहीं रहती |

इसलिए तुम नदी के पानी की तरह हो जो हर हाल में निरंतरता के साथ बहता ही रहता है बिना थके बिना रुके आगे बढ़ता रहता है | तुम्हे भी आगे बढ़ते रहना है | बुरा वक़्त बीत जाता है उसका भी बुरा वक़्त आता है |

“Bure Vaqt Ka Bhi… Bura Vaqt Aata Hai” By Sandeep Maheshwari | Short Motivational Story in Hindi

Story By Sandeep Maheshwari : YouTube Video

निष्कर्ष 

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस प्रेरणात्मक कहानी से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि आपको और भी ऐसी Motivational Story मिलती रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles