Budget 2022 Highlights in hindi | बजट 2022 की अहम बाँटे

Budget 2022 Highlights in Hindi : आयकर में कोई छूट नहीं मिडिल क्लास मायूस कॉरपोरेट को राहत

Budget 2022 Highlights केंद्रीय बजट 2022 की अहम बाँटे: मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट का ऐलान कर दिया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। उन्होंने रोजगार, मकान और शिक्षा आदि के संबंध में कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस बार फिर से आयकर में कोई छूट नहीं दी गई | क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, जानें आम लोगों की जेब पर बजट का क्या पड़ेगा असर

crypto करेंसी और NFT से आय पर 30% टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स यानी क्रिप्टो करेंसी और NFT से होने वाली आय पर 30% की दर से टैक्स लगाने का एलान किया है. खास बात यह है कि इस आय में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर हुए घाटे को सेट-ऑफ भी नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के लेन-देन पर 1% TDS भी लगेगा क्रिप्टो के ट्रांसफर पर भी टैक्स | क्रिप्टो गिफ्ट करने पर भी लगेगा टैक्स

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द लॉन्च करेगा डिजिटल रुपया
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ) डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा. इस डिजिटल करेंसी को ‘डिजिटल रुपी’ यानी डिजिटल रुपया कहा है|

इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स चुकाने वाले करदाताओं को कोई राहत नहीं दी है. आयकर के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है वहीं कॉरपोरेट को राहत दी गई है। कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया गया है।

शिक्षा के लिए Digital यूनिवर्सिटी शुरू की जाएगी
वित्त मंत्री ने देश में शिक्षा प्रदान करने के लिए एक Digital यूनिवर्सिटी के गठन का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इसका निर्माण हब एवं स्पोक मॉडल के आधार पर किया जाएगा.

LTCG टैक्स पर 15 फीसदी से ज्यादा सरचार्ज नहीं
किसी भी LTCG टैक्स पर 15% से ज्यादा सरचार्ज नहीं लगाया जा सकता है. कोऑपरेटिव सोसायटी, जिनकी आमदनी 1 से 10 करोड़ रुपये के बीच है, उन पर सरचार्ज को 12% से घटाकर 7% किया गया है

Capital गुड्स पर import में मिल रही छूट हटाई गई
कैपिटल गुड्स इंपोर्ट पर अब 7.5 फीसदी की दर से इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी.

कटे और पॉलिश किए गए हीरे पर सीमा शुल्क घटाई गई
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कटे और पॉलिश किए गए हीरे, रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया जाएगा।

राज्य सरकार के कर्मचारियों को राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में योगदान पर 14 फीसदी टैक्स राहत मिलती है, जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 10%। इसमें बदलाव करते हुए राज्य सरकार को भी 14% टैक्स राहत देने का फैसला किया है। इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह NPS में योगदान पर टैक्स छूट मिलेगी।

2021-22 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर

वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.9 प्रतिशत के बराबर रहेगा पहले 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान था. वित्त वर्ष 2022-23 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.4 प्रतिशत के बराबर रहने का अनुमान लगाया गया है.

वित्त मंत्री के बड़े एलान आपके लिए इस बजट में क्या है खास Budget 2022-2023

वर्ष 2022-23 में Digital डिजिटल रुपये की शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश में डिजिटल रुपये की शुरुआत किए जाने का एलान किया है उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल रुपये की शुरुआत करने से देश में करेंसी मैनेजमेंट में काफी सुधार होगा.

100 गतिशक्ति टर्मिनल बनाए जाएंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 100 गतिशक्ति टर्मिनल बनाए जाएंगे. हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ खर्च किया जाएगा हर साल 25000 किमी हाईवे बनाने का लक्ष्य है

Budget से देश के विकास को मिलेगा बल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट सिर्फ एक या 2 साल के लिए rodmap नहीं तैयार करेगा. बल्कि इसमें अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है

30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है – युवाओं पर सरकार का फोकस है ३० लाख के अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है इसके लिए सरकार पूरी क्षमता से काम कर रही हे मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख रोजगार के मौके

रक्षा क्षेत्र में Capex का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा – रक्षा क्षेत्र में Capex का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा

डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा एलान
डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा एलान हुआ है. डिफेंस सेक्टर में कैपेक्स का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा.

Budget 2022 : record 140986 करोड़ रुपए का GST संग्रह
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि रिकॉर्ड 140986 करोड़ रुपए का GST संग्रह जनवरी में मिला।

PM आवास योजना के तहत 80 लाख नए मकान बनेंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि PM आवास योजना के तहत 80 लाख नए मकान बनेंगे

बैटरी बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देगी
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि बैटरी बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देगी

जुर्माना भरकर 2 साल पिछला IT रिटर्न अपडेट कर सकेंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि जुर्माना भरकर 2 साल पिछला IT रिटर्न अपडेट कर सकेंगे

LIC का IPO जल्द आने की उम्मीद
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि LIC का IPO जल्द आने की उम्मीद

कोरोनाकाल के बावजूद टैक्स नहीं बढ़ा है ये राहत है- वित्त मंत्री
हमने 2 साल से इनकम टैक्स नहीं बढ़ाया है। लोगों पर महामारी के बाद नए टैक्स नहीं लगाए गए हैं जबकि विश्व के कई देश ऐसा कर रहे हैं।

पीएम आवास योजना
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 80 लाख पीएम आवास योजना के मकान बनाए जाएंगे। 48 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। शहरी क्षेत्रों में सस्ते मकान देने के उद्देश्य से काम करेंगे।

खेती में मदद करेगा ड्रोन
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल खेती में भी होगा. किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा. इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा

नई शिक्षा नीति पर होगा फोकस
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत वन क्लास वन टीवी चैनल, पढ़ाई के लिए ई विद्या योजना। 200 चैनलों से कराएंगे पढ़ाई। 750 ई लैब्स बनाएंगे।

Solar Benefit सौर ऊर्जा उत्पादन 2022-23

सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए इस बजट मे 19,500 करोड़ रुपये का आवंटन बढ़ाया गया है और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए चार्जिंग स्टेशन्स लगाए जाएंगे. देश में सौर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल आधारित बिजली प्रोजेक्ट्स के विकास पर जोर दिया जाएगा.

पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा और डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे. 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी. 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा. डाकघरों में ATM की सुविधा होगी

Union budget 2022: क्या होगा सस्ता
कपड़ा, चमड़े का सामान होगा सस्ता
मोबाइल फोन और चार्जर सस्ता होगा
हीरे की ज्वेलरी सस्ती होगी
खेती का सामान सस्ता होगा
पॉलिस हीरे पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई
विदेशी मशीनें सस्ती होंगी
खेती का सामान सस्ता होगा
इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होंगे
जूते-चप्पल सस्ते होंगे

Budget 2022: Income tax slabs for FY 2022-23


अपडेटेड रिटर्न अतिरिक्त 2 साल में फाइल कर सकते हैं लेकिन देना होगा जुर्माना
आयकरदाताओं को होगा फायदा, आयकर से जुड़े विवादों में राहत मिलेगी.


क्‍या रहेगा इनकम टैक्‍स स्‍लैब 2022-2023

ncome Tax SlabFY 2022–2023
2.5 लाख रुपए तकNil
2.5 – 5 लाख रुपए तक5%
5 – 7.5लाख रुपए तक12500 + 5 लाख रुपये से ऊपर 10 प्रतिशत
7.5-10 लाख रुपए तक37500 रुपये + 7.5 लाख रुपये से अधिक पर 15%
10 – 12.50 लाख रुपए तक75,000 रुपये + 10 लाख रुपये से अधिक पर 20%
12.50 – 15लाख रुपए तक1.25 लाख रुपये + 12.5 लाख रुपये से अधिक पर 25%
15 लाख रुपये से अधिक1.875 लाख रुपये + 15 लाख रुपये से अधिक पर 30 प्रतिशत

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में अपना चौथा बजट (Budget 2022) पेश किया । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऊपर बताये गयी कई घोषणाएं की

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles