Covid-19 vaccine registration: cowin.gov.in portal पर कैसे करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना अत्यंत आवश्यक हे अब इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होंगे और रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है। जिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सिर्फ cowin.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आइये जानते हैं कि कैसे कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशनकरे
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये कोरोना वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
cowin.gov.in पर करें रजिस्ट्रेशन – step by step process for covid-19 registration
- सबसे पहले ब्राउजर में जाये और टाइटल बार में टाइप करे (https://www.cowin.gov.in ) ब्रैकेट में दिए लिंक पर क्लिक करके भी आप साइट पर जा सकते हे
- इसके बाद पीली रंग की पट्टी पर Registrations/Sing in yourself नजर आएगा उस पर क्लिक कर दें।
- नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें Registrations/Sing in for vaccinations लिखा होगा उसके नीचे अपना मोबाइल नंबर टाइप करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आप एंटर कर दें। हालांकि ओटीपी मिलने में थोड़ा समय लग सकता है।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भर दे
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, वोटर आईडी कार्ड में से किसी एक दस्तावेज की जरूरत होगी
- पहचान पत्र में उसी कार्ड कीजानकारी भरें, जिसे आप टीकाकरण के दौरान साथ लेकर जा सकें।
- कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का कोई चार्ज नहीं है. साथ ही एक मोबाइल नंबर से 4 लोग कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
वैक्सीन के लिए कैसे बुक करें दिन – vaccine registration process
वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपकी नाम और अन्य जानकारी के नीचे डोज 1 लिखा नजर आएगा, उसके नीचे शेड्यूल (Schedule) का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक कर दें। यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे
इसके बाद स्क्रीन पर शेड्यूल नाऊ (Schedule now )का विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर दें।
पहले ऑप्शन में (Search by Pin) पर क्लिक करे
इसके बाद पिन नंबर (PIN) टाइप करने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर अपने एरिया का जो पिन कोड हे उस पिनकोड को टाइप कर दें और सर्च पर क्लिक कर दें। दूसरा ऑप्शन हे अपने सिटी (Search by District ) के हिसाब से भी धुंध सकते हो
इसके बाद आपके सामने दिन और वैक्सीन सेंटर्स की जानकारी सामने आ जाएगी, जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक चुन सकते हैं।
Aarogya Setu ऐप के जरिए भी आप रजिस्टर कर सकते हे : step by step process for covid-19 registration
- इसके लिए आपको Aarogya Setu ऐप पर जाना होगा। फिर होम स्क्रीन पर दिए गए CoWIN पर क्लिक करना होगा। https://www.aarogyasetu.gov.in/
- इसके बाद Vaccination Registration पर क्लिक करें। फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, वोटर आईडी कार्ड में से किसी एक दस्तावेज की जरूरत होगी
- Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
- रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल (Schedule)करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
- सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां हेल्थ सेंटर होंगे वहां-वहां पिन (PIN) दिखाई देगी।
- समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।
भारत सरकार ने 45 साल से नीचे और 18 साल से अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी है। कोविन पोर्टल पर जाकर कोई भी 18 साल से अधिक आयु वाला व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके लिए आपको बहुत अधिक समय देने की जरूरत नहीं है और न ही लंबे चौड़ा फॉर्म भरने की जरूरत है, बल्कि कुछ जरूरी जानकारी भरकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।