― Advertisement ―

HomeQuotesMorning Affirmation by Sandeep Maheshwari | रोज सुबह इसे जरूर सुने

Morning Affirmation by Sandeep Maheshwari | रोज सुबह इसे जरूर सुने

इस ब्लॉग में मैंने कुछ ऐसे कोट्स लिखें हैं जिसको संदीप माहेश्वरी ने वीडियो में बताया भी हे आप रोज सुबह खुद से बोलना हे और बोल नहीं पा रहे तो निचे वीडियो दी हे Morning Affirmation by Sandeep Maheshwari उसके जरिये सुन्ना हे तो आपकी मानसिकता बदल जाएगी इस हकारात्मक विचार से आपके जीवन में बहुत परिवर्तन आएगा। तो आप इन कोट्स को याद करलें और रोज सुबह खुद से बोलें। रोज सुबह इसे जरूर सुने

List of Motivation Quotes in Hindi by Sandeep Maheshwari :

सोने से पहले इसे जरूर सुनेNight Affirmations By Sandeep Maheshwariरोज रात को सोने से पहले इसे जरूर सुने
जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुनेSpeech By Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी प्रेरणादायक स्पीच हिंदी
शांति सुकून और हिम्मत देंगी ये बातेंBest Motivational Quotes in Hindiसफलता के लिए प्रेरणादायक विचार
कुछ बड़ा करना है तो इसे जरूर सुनेMotivational Quotes by Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी के प्रेरणात्मक विचार
जब हिम्मत टूटे तो इसे सुन लेनाPositive Quotes by Sandeep Maheshwariये अफर्मेशन आपकी जिंदगी बदल देंगे
चिंता कैसे दूर करेMotivational Speech in Hindiप्रेरणात्मक विचार चिंता कैसे दूर करे
हमेशा सोचने चिंता करने वाले ज़रूर देखेंBest Inspiration Quotes in Hindiप्रेरणादायक अनमोल विचार

Morning Motivational video by sandeep maheshwari – Daily Morning affirmations in Hindi

रोज सुबह जब मैं कुछ अच्छा सुनता हूँ, अच्छा देखता हूँ, और अच्छा सोचता हूँ तो मेरा पूरा दिन अच्छा होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।
और जब एक एक करके मेरा हर दिन अच्छा बीतने लगता है, तो मेरी जिंदगी अच्छी हो जाती है।
मैं अपने पुरे दिल से आज के इस दिन का स्वागत करता हूँ।
आज का ये दिन मेरी आने वाली जिंदगी का पहला दिन है।
और मुझे पूरा यकीन है की ये दिन मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक होने वाला है।
आज मैं बहुत खुश हूँ, क्यूंकि मुझे पूरा विश्वास है की आज ऐसा कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ।
आज मैं कुछ नया सीखूंगा, कुछ नया देखूंगा, कुछ नया सुनूंगा, कुछ नया सोचूंगा, और कुछ नया बनूँगा।
आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ।
अतीत मुझसे जाने-अनजाने जो भी गलतियाँ हुई या मेरे साथ में जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मैं खुद को और दुसरो को पूरी तरह से माफ़ करता हूँ।
मेरा ध्यान गुजरे हुए कल पर नहीं, बल्कि आने वाले पल पर है।
आज मुझे जो कुछ भी करना है उसके बारे में मैंने अच्छे सोच लिया है। और अपने हर लक्ष्य को पाने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।
मेरा मन बिलकुल शांत है और मेरा ध्यान पूरी तरह से अपने लक्ष्य पर केंद्रित है।

मेरा ये मानना है कि मेरे साथ में जो कुछ भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है।
मेरी जिंदगी में जो भी मुश्किलें हैं, मैं उसको मुश्किलों की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह देखता हूँ। खुद को आगे बढ़ाने का अवसर, खुद को जानने का अवसर, खुद को अंदर से और शक्तिशाली बनाने का अवसर।
आज जो चुनौतियाँ मेरे सामने आने वाली है, उसका सामना करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।
मुझे अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है।
मेरा शरीर अंदर से पूरी तरह से स्वस्थ है। और मेरी बुद्धि किसी भी परिस्थिति में सही फैसले लेने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
मेरा मन आनंद से भरा है, और मैं हमेशा खुश रहता हूँ, मस्त रहता हूँ और हस्ता-खेलता रहता हूँ।
ये जिंदगी मेरे लिए एक खेल के जैसी है, और मैं इस खेल का एक पक्का खिलाड़ी हूँ।
मुझे हार से या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता।
मेरा सिर्फ एक मकसद है कि जिंदगी के इस खेल में मुझे खुद को इस काबिल बनाना है कि दुनिया की जितनी भी खुशियां हैं वो खुद चल कर मेरे पास आये।
आज जो कुछ भी मेरे पास है और जो लोग भी मेरे साथ हैं, उन सबके लिए मैं अपने पुरे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ।
मुझे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।
मुझे खुद की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
पुरे ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां मेरे साथ है और मेरे अंदर ऊर्जा का पूरा का पूरा भंडार है।
अब चाहे कुछ भी हो जाये मुझे आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
मेरे लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है, सब कुछ मुमकिन है।

जो भी मैं सोच सकता हूँ वो सब मैं कर सकता हूँ। मैं सब कुछ कर सकता हूँ।कर सकता हूँ….

Daily Morning Affirmation by sandeep Maheshwari – रोज सुबह इसे जरूर सुने

YouTube Video: Morning Affirmation by Sandeep Maheshwari

दोस्तो हम सभी को motivational quotes पढते रहना चाहिए और अपने सभी दोस्तो को भी बताइए को आप दिन में एक बार (Morning Motivational video by sandeep maheshwari) को जरूर पढ़ा करिए जिससे कि आप के पूरे दिन ऊर्जावान रहेंगे और सफलता कि ऊचाइयों को जल्दी ही पा लेगें।

निष्कर्ष :

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “रोज सुब ऐसे जरूर सुने” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏