जब भी आप अकेले पड़ जाओ इसे जरूर सुने – Motivational Speech by Sandeep Maheshwari

संदीप माहेश्वरी लोगों को प्रेरित करने के लिए कई सेमिनार भी करते हैं। संदीप माहेश्वरी सर्वश्रेष्ठ motivational speakers में से एक हैं जब भी आप अकेले पड़ जाओ इसे जरूर सुनेसंदीप माहेश्वरी की यह स्पीच आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार करेगी

रोज सुब इसे जरूर सुनेMorning Affirmations By Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी रोज सुबह खुद से कहिये
सोने से पहले इसे जरूर सुनेNight Affirmations By Sandeep Maheshwariरोज रात को सोने से पहले इसे जरूर सुने
शांति सुकून और हिम्मत देंगी ये बातेंBest Motivational Quotes in Hindiसफलता के लिए प्रेरणादायक विचार
कुछ बड़ा करना है तो इसे जरूर सुनेMotivational Quotes by Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी के प्रेरणात्मक विचार
जब हिम्मत टूटे तो इसे सुन लेनाPositive Quotes by Sandeep Maheshwariये अफर्मेशन आपकी जिंदगी बदल देंगे
चिंता कैसे दूर करेMotivational Speech in Hindiप्रेरणात्मक विचार चिंता कैसे दूर करे
हमेशा सोचने चिंता करने वाले ज़रूर देखेंBest Inspiration Quotes in Hindiप्रेरणादायक अनमोल विचार

Motivational Speech by Sandeep Maheshwari – जब भी आप अकेले पड़ जाओ इसे जरूर सुने

जब भी आप दुखी होते हो, उसकी सिर्फ एक वजा है, जैसा आप चाहते हो वैसा नहीं हो रहा है।
यानि की ये जिंदगी आपके हिसाब से नहीं चल रही है।
क्या जिंदगी ने ठेका लिया है आपकी सारी ख्वाहिशें पूरी करने का?
क्या जिंदगी ने आपके साथ कुछ agreement sign किया था? क्यों जिंदगी सिर्फ आपके हिसाब से चलेगी?
अरे मेरे भाई चाहते और ख्वाहिशें सब आपकी, तो उसको अगर पूरा करना है तो उसकी जिम्मेदारी भी आपकी है।
जिंदगी को कोई फरक नहीं पड़ता आप जियो या मरो।
लेकिन आप जीना चाहते हो तो अपनी जिंदगी को दोष देना बंद कर।
और खुद को इस के लायक बनाओ, जो भी आप चाहते हो वह खुद चलके आपके पास आये।

अपने दिमाग को सलूशन पे फोकस करो प्रॉब्लम पर नहीं
बैठे बैठे रोते मत रहो मुझे ये नहीं मिला मुझे ये चाहिए मुझे वो चहिये
अगर रोना आ भी अहा हे तो रो लो मन को हल्का करलो
उसके बाद अपने अंदर से पूरी ताकत से बोलो बस अब बोहोत हो गया
अब मुझे आगे बढ़ना हे अभी तो मेने जिंदगी की शुरुआत भी नहीं की हे
अभी तो पता नहीं आगे क्या क्या करना हे

आपके अंदर ताकत की कोई कमी नहीं है,
बस उस ताकत को पूरी तरह से समेट कर एकठा करना है
और एक ही जगह पर फोकस करना है,
फोकस रास्ते पर करना है मंजिल पर नहीं,
क्यों की अगर मंजिल के खयालो में खोये रहे
तो रास्ते से भटक जाओगे,लेकिन अगर ध्यान रास्ते पर रहा
तो आज नहीं तो कल मंजिल तक जरूर पाओगे,
रास्ते पर एक नहीं हजारो मुश्किलें आएंगे
लेकिन चाहे कुछ भी हो जाये किसी भी हालत में रुकना नहीं है,
बस चलते रहना है

Motivational Speech by Sandeep Maheshwari : YouTube Video

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles