क्या है आरटी पीसीआर (RTPCR) टेस्ट?
आरटी पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) यानी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन (real-time reverse transcription polymerase chain reaction) टेस्ट। इस टेस्ट से व्यक्ति के शरीर में मौजूदा वायरस का पता लगाया जाता है। इस टेस्ट में वायरस के आरएनए (RNA) की जांच की जाती है। जांच करने के लिए शरीर के कई हिस्सों से सैंपल लेने की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर सैंपल नाक और गले से म्यूकोजा के अंदर वाली परत से स्वैब लिया जाता है। आरटी-पीसीआर (RT-PCR)टेस्ट में व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव या नेगेटिव होना सायकल थ्रेशहोल्ड यानी सीटी (CT) वैल्यू के आधार पर तय होता है।
इस टेस्ट की रिपोर्ट आने में कितना समय लगता है?
आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में ६-८ घंटे का समय लग सकता है। आरटी पीसीआर टेस्ट व्यक्ति के शरीर में वायरस की मौजूदगी का पता लगाने में सक्षम है। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को कुछ दिन के लिए आइसोलेट किया जाता है या अस्पताल में भर्ती भी किया जा सकता है
CT वैल्यू क्यों महत्वपूर्ण है
सीटी वैल्यू को ‘सायकल थ्रैशहोल्ड’ कहा जाता है। CT काउंट कम है तो वायरल जेनेटिक मैटिरियल की सघनता अधिक होगी। यदि CT स्कोर काउंट अधिक है तो वायरल जेनेटिक मैटिरियल की सघनता कम होगी। CT value यदि 35 से कम है उसे कोरोना पॉजिटिव माना जाता है। यदि CT value 35 से अधिक है तो उसे कोरोना नेगेटिव माना जाता है
एचआरसीटी टेस्ट क्या है?
एचआरसीटी टेस्ट यानी हाई रेजोल्यूशन सीटी स्कैन. एक्स-रे में जिन चीज़ों पर नज़र नही जाती, एचआरसीटी टेस्ट में वो पकड़ में आ जाते हैं.यह टेस्ट मरीज़ की छाती के अंदर कोरोना संक्रमण की 3-डी तस्वीर देता है.