दोस्तों इस पोस्ट में हम ये जानेंगे की Veer Tu Prachand Tu lyrics सॉन्ग किस सीरियल से लिया हे ? इस गीत में संगीत किसने दिया हे ? और इस सीरियल के निर्माता कौन हे
Veer Tu Prachand Tu Song Detail :
TV Show : | Bharat Ka Veer Putra – Maharana Pratap |
Composer : | Karthik Shah |
Theme music : | Vaibhav Mutha |
Lable : | Sony Entertainment Television |
Starring : | Faisal Khan, Shakti Anand, Rajshree Thakur, Aashka Goradia, Divyaalakshmi, Rajeev Bharadwaj, Puneet Panjwani, Neha Bam Dakssh Ajit Singh. |
Veer Tu Prachand Tu lyrics in hindi – Bharat Ka Veer Putra Maharana Pratap
वीर तू ,
प्रचंड तू ,
तू सत्य है ,
अखंड भी ,
कोई ना भूमि पे तेरी इस माटि पे
कदम भी रख ना सके ,
पौत्र तू ” सांगा ” है
रक्त जो जागा है
अग्नि जो भुझ ना सके ,
देख ” प्रताप ” को शत्रु डरे डरे चले
तलवार जो शत्रु मरे मरे ,
जीवन समर्पण है
देश सोने चला ” चेतक ” सवारी है
अश्वो की जो माला ,
लुट जाऊंगा , मिट जाऊंगा , भूमि मुक्ति करवाऊंगा ,
देशभक्ति दिखलाऊंगा ” महाराणा ” कहलाऊंगा ।
फीका पड़ता था तेज़ सुरज का, जब माथा ऊंचा तु करता था।
फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब प्रताप आंखे खोला करता था॥
झुके नही वह मुगलोँ से, अनुबंधों को ठुकरा डाला
मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला
प्रताप का सिर कभी झुका नहीं
इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था
मुगल कभी चैन से सो ना सके
जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था
महाराणा प्रताप जैसे वीर हर हिन्दुस्तानी को प्यारा हैं,
मेवाड़ी सरदार के चरणों में शत-शत नमन हमारा हैं.
राजपुताना की आन है राणा,
राजपुताना की शान है राणा,
वीरों के लिए एक पैगाम है राणा,
भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा.
प्रताप की गौरव गाथा हर कोई सुनाएगा गाकर.
मेवाड़ धरा भी धन्य हो गई प्रताप जैसा पुत्र पाकर,
जिसने अपनी मातृभूमि के लिए हर कष्ट सहा
रण में कभी हार नहीं मानी
वो हे अपना मेवाड़ी सरदार महाराणा प्रताप
शत-शत नमन उस मेवाड़ी वीर को
जिसने अपने भाले से दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे
मातृभूमि की स्वतन्त्रता के खातिर
कई वर्ष जंगल में गुजारे थे।
Veer Tu Prachand Tu lyrics in english – Bharat Ka Veer Putra Maharana Pratap
Veer Too ,
Prachand Too ,
Too Saty Hai , Akhand Bhee ,
Koee Na Bhoomi Pe Teree Is Maati
Pe Kadam Bhee Rakh Na Sake ,
Pautr Too ” Saanga ” Hai Rakt Jo Jaaga Hai
Agni Jo Bhujh Na Sake ,
Dekh ” Prataap ” Ko Shatru Dare Dare
Chale Talavaar Jo Shatru Mare Mare ,
Jeevan Samarpan Hai Desh Sone Chala
” Chetak ” Savaaree Hai Ashvo Kee Jo Maala ,
Lut Jaoonga , Mit Jaoonga ,
Bhoomi Mukti Karavaoonga , Deshabhakti Dikhalaoonga ” Mahaaraana ” Kahalaoonga .
Bharat Ka Veer Putra Maharana Pratap Lyrics – वीर तू प्रचंड तू
गाना : वीर तू प्रचंड तू महाराणा प्रताप
टीवी शो: भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप
संगीतकार: कार्तिक शाह
थीम संगीत: वैभव मुथा
निर्माता: अभिमन्यु सिंह
लेबल: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
कलाकार: फैसल खान, शक्ति आनंद, राजश्री ठाकुर, आशका गोराडिया, दिव्यलक्ष्मी, राजीव भारद्वाज,
पुनीत पंजवानी, नेहा बम दक्ष अजीत सिंह।
जय महाराणा प्रताप, जय मेवाड़, जय एकलिंग जी…
निष्कर्ष
दोस्त! अगर आपको “Veer Tu Prachand Tu lyrics” पसंद है तो कृपया इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए गाने के बोल लाने के लिए प्रेरित करता है
अगर आप अपने किसी पसंदीदा गाने के बोल चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बेझिझक बताएं हम आपकी ख्वाइस पूरी करने की कोशिष करेंगे धन्यवाद!