― Advertisement ―

Homeधर्म संसारमहादेव का तीसरा नंदी अवतार - Lord Shiva Nandi avatar

महादेव का तीसरा नंदी अवतार – Lord Shiva Nandi avatar

दोस्तों क्या आप “महादेव का तीसरा नंदी अवतार” के बारेमे जानना चाहते हे ? क्या आप भगवन शिव के अवतार के बारेमे जानना चाहते हे? तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हो । आपसे अनुरोध है की कुछ समय दे कर पुरे लेख को अच्छी तरह से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

भगवान शंकर सभी जीवों का प्रतिनिधित्व करते हैं। भगवान शंकर का नंदीश्वर अवतार भी इसी बात का अनुसरण करते हुए सभी जीवों से प्रेम का संदेश देता है।

नंदी (बैल) कर्म का प्रतीक है, जिसका अर्थ है कर्म ही जीवन का मूल मंत्र है। भगवान शिव का यह अवतार संदेश देता है कि मनुष्य को सभी जीवों से प्रेम करना चाहिए। 

1Veerabhadra Avatar of Lord Shivaमहादेव का प्रथम अवतारवीरभद्र अवतार
2Piplaad Avatar of Lord Shivaमहादेव का द्वितीय अवतारपिप्पलाद अवतार
3Nandi Avatar of Lord Shivaमहादेव का तृतीय अवतारनंदी अवतार
4Bhairava Avatar of Lord Shivaमहादेव का चौथा अवतारभैरव अवतार
5Ashwatthama Avatar of Lord Shivaमहादेव का पाँचवाँ अवतारअश्वत्थामा अवतार
6Sharabha Avatar of Lord Shivaमहादेव का छठा अवतारशरभावतार
7Grihapati avatar of Lord Shivaमहादेव का सातवाँ अवतारगृहपति अवतार
8Durvasa avatar of Lord Shivaमहादेव का आठवाँ अवतारऋषि दुर्वासा
9Hanuman Avatar of Lord Shivaमहादेव का नोवाँ अवतारहनुमान अवतार
10Rishabha Avatar of Lord Shivaमहादेव का दसवाँ अवतारवृषभ अवतार
11Yatinath Avatar of Lord Shivaमहादेव का ग्यारहवाँ अवतारयतिनाथ अवतार
12Krishna Darshan Avatar of Lord Shivaमहादेव का बारहवाँ अवतारकृष्णदर्शन अवतार
13Avadhut Avatar of Lord Shivaमहादेव का तेरहवाँ अवतारअवधूत अवतार
14Bhikshuvarya Avatar of Lord Shivaमहादेव का चौदहवाँ अवतारभिक्षुवर्य अवतार
15Sureshwar Avatar of Lord Shivaमहादेव का पंद्रहवाँ अवतारसुरेश्वर अवतार
16Keerat Avatar of Lord Shivaमहादेव का सोलहवाँ अवतारकिरात अवतार
17Brahmachari avatar of Lord Shivaमहादेव का सत्रहवाँ अवतारब्रह्मचारी अवतार
18Sunatnartak avatar of Lord Shivaमहादेव का अठारहवाँ अवतारसुनटनर्तक अवतार
19Yaksheshwar Avatar of Lord Shivaमहादेव का उन्नीसवाँ अवतारयक्ष अवतार

नंदी अवतार कथा

भगवान शिव के १९ अवतार मेसे तीसरा अवतार नंदी हैं | आपने शिवालय में नंदी तो देखा ही होगा वह नंदी भगवान शिव का ही एक अवतार हैं | यह अवतार शिलाद मुनि की संतान के रूप में धरती पर प्रकट हुए थे |  

शिलाद मुनि कथा

यह कथा शिलाद मुनि के बारमे हैं | शिलाद निरंतर योग तप आदि में व्यस्त रहने के कारण गृहस्थाश्रम नहीं अपनाना चाहते थे | शिलाद मुनि ब्रह्मचारी हो जाने के कारण  उनका वंश समाप्त होता देख उनके पितृऔ ने अपनी चिंता शिलाद मुनि को व्यक्त की।

तब शिलाद मुनि ने संतान की प्राप्ति हेतु इंद्र देव को तप से प्रसन्न किया और जन्म और मृत्यु से हीन पुत्र का वरदान माँगा। इंद्र ने इसमें असर्मथता प्रकट की तथा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कहा।

भगवान शिव ने दिया शिलाद को वरदान

तब शिलाद ने कठोर तपस्या कर महादेव को प्रसन्न किया| भगवान ने प्रसन्न हो कर वरदान मांगने को कहा तब शिलाद मुनि ने जन्म और मृत्यु से हीन पुत्र का वरदान माँगा। तब भगवान शिव ने स्वयं शिलाद के पुत्र के रूप में प्रकट होने का वरदान दिया।

एक दिन शिलाद भूमि जोत रहा था तभी उन्हें एक बालक मिला। शिलाद ने उसका नाम नंदी रखा। शिलाद मुनि ने अपने पुत्र नंदी को सारे वेदो का ज्ञान दिया |

महादेव का द्रितीय अवतार पिप्पलाद | Lord Shiva Piplaad avtar

एक दिन शिलाद मुनि के आश्रम में मित्र और वरुण नाम के दो मुनि आगे | शिलाद मुनि ने उनके आश्रम में आसरा दिया और नंदी ने आपने पिता की आज्ञा के अनुशार उनकी अच्छे से सेवा की | यह देख मित्र और वरुण मुनिऔ ने शिलाद मुनि को लंबी आयु का वरदान दिया परन्तु उनके पुत्र नंदी को आशीर्वाद नहीं दिए |

यह देख शिलाद मुनि ने मुनिऔ को पूछा “आपने मेरे पुत्र को आशर्वाद नहीं दिए ?’तब मित्र और वरुण मुनि ने बताया आपका पुत्र नंदी अल्पआयु हे | हम लंबी आयु आशर्वाद नंदी को नथी दे सकते | 

नंदी ने किया भगवान् शिव का ध्यान : नंदी अवतार

शिलाद मुनि यह सुनकर चिंतित हो गए और नंदी को भगवान शिव की तपस्या करने की आज्ञा दी | नंदी को जब यह ज्ञात हुआ तो उसने महादेव की आराधना की और मृत्यु को जीतने के लिए वन में चले गए। वन में उसने भगवन शिव का ध्यान किया। भगवान शिव नंदी की तपस्या से प्रसन्न हुए और दर्शन दिए |

महादेव का चौथा अवतार : काल भैरव | Lord Shiva avtar Kaal bhairav

जब महादेव नंदी के समक्ष प्रकट हुए और महादेव को देखा तब नंदी मन्त्रमुक्त हो गए| और नंदी ने महादेव से कहा” में हर समय आपके सानिध्य में ही रहना चाहता हु ” तब महादेव ने कहा वत्स नंदी! तुम मृत्यु के भय से मुक्त, अजर-अमर और अदु:खी हो। मेरे अनुग्रह से तुम्हे जन्म और मृत्यु किसी से भय नहीं होगा।

FAQs for Nandi avatar

नंदी किसका अवतार है?

पुराणों के अनुसार वे शिव के वाहन तथा अवतार भी हैं 

भगवान् शिव के तीसरा अवतार का नाम?

नंदी (Nandi) के रुप में भी भोलेनाथ ने लिया था तीसरा अवतार

निष्कर्ष
दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि भगवान् शिव के “महादेव का तीसरा नंदी अवतार” का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके |

आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | भगवान् शिव से जुडी कथाओ के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ! 🙏 हर हर महादेव 🙏